Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पंजीयन नवीनीकरण शिविर 1 से 3 अगस्त तक

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले के 12 मॉडल बसाहट के तहत पंजीयन/नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले के 12 मॉडल बसाहट के तहत पंजीयन/नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि 1 से 3अगस्त तक धमतरी, मगरलोड और नगरी स्थित बसाहट ग्रामों में आयोजित इन शिविरों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

             एक अगस्त को मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम बोईरगांव, बिरझुली और नगरी विकासखण्ड के कल्लेमेटा एवं बगरूमनाला में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 2 अगस्त को नगरी के राजपुर, कसपुर (रै.) और धमतरी के मुड़पार(शकरवारा) तथा 3 अगस्त को धमतरी के भोयना और बिरनासिल्ली में पंजीयन/नवीनीकरण शिविर लगाया जाएगा।

No comments