Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 16वाहन चालक से 27500/- रूपये वसुले गये जुर्माना

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- पुलिस से उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चंद्रा एवं यातायात स्टॉफ द्वारा पुराना धमतरी रायपुर मार्ग में...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- पुलिस से उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चंद्रा एवं यातायात स्टॉफ द्वारा पुराना धमतरी रायपुर मार्ग में यातायात के दबाव को देखते हुए, एवं उक्त मार्ग में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन कराने हेतु ग्राम देमार पेट्रोल पंप के आगे ऑफ लाईन मॉड में इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से लेजर मशीन स्पीड रडार के द्वारा ओवर स्पीड से चलने वाले 14 वाहन मोटर सायकल कार, ट्रक, मेटाडोर, छोटा हाथी पर चालनी कार्यवाही कर 26000/- रूपये का जुर्माना किया गया व बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले 02 वाहन पर 1500/- का जुर्माना कर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।

उक्त कार्यवाही से निश्चय ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी एवं वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों के पालन करने लगेगें। धमतरी पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। यातायात पुलिस सभी वाहन चालको से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और असुविधा से बचें। उक्त कार्यवाही में सउनि. बोधन ध्रुव, प्रआर. भेनूराम वार्म, जितेन्द्र कृदत्त, आर. तरूण साहू, चालक आर. संतोष ठाकुर, पवन दिली रहें।

No comments