छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- नगर निगम धमतरी के नजूल अंतर्गत ऐसे पट्टाधारक जिनका पट्टा अवधि समाप्त हो चुका है, उन्हें 7 दिनों के भीतर नवीनीकर...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- नगर निगम धमतरी के नजूल अंतर्गत ऐसे पट्टाधारक जिनका पट्टा अवधि समाप्त हो चुका है, उन्हें 7 दिनों के भीतर नवीनीकरण का आवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश तहसीलदार नजूल धमतरी द्वारा दिए गए हैं। तहसीलदार ने बताया कि ऐसा नहीं करने पर संबंधित का पट्टा निरस्तीकरण की कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मोहल्लेवार इस संबंध में नोटिस जारी किया जा रहा है। इस सप्ताह बाँसपारा वार्ड व तहसील वार्ड में नोटिस जारी किया गया है।
No comments