छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- पुलिस से डीएसपी. ट्रैफिक श्री मणिशंकर चन्द्रा एवं ट्रैफिक स्टॉफ द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियम...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- पुलिस से डीएसपी. ट्रैफिक श्री मणिशंकर चन्द्रा एवं ट्रैफिक स्टॉफ द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद शास० उच्च० मा० वि० आमदी पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित 100 छात्र-छात्राओं को जिला धमतरी में घटित विगत छः माह के सड़क दुर्घटना आंकड़ों से अवगत कराते हुए दुर्घटना के प्रमुख कारणों को विश्लेषित कर बताया गया कि सफर के दौरान कभी भी मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन नही चलाना चाहिए क्योकि मोबाईल के प्रयोग से ध्यान भटकता है, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, उसी प्रकार शराब सेवन कर वाहन नही चलाना चाहिए क्योकि शराबी व्यक्ति का नशे में होने से निर्णय क्षमता प्रभावित होती है, जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना रहती है, इसीतरह लापरवाहीपूर्वक, तेजगति व असावधानीपूर्वक ओवरटेक करने, गलत दिशा में चलने से, बिना हेलमेट, बिना सीटेबेल्ट के वाहन चालन करने से सड़क दुर्घटना घटित हो रही है बताया गया।
छात्र-छात्राओं को पैदल या सायकल से स्कूल आने-जाने के दौरान झुंड में नही चलने, कतारबद्ध होकर एक के पीछे एक चले, हमेशा बाये दिशा में चलें, मार्ग में मुड़ने या कास करने के समय पूर्ण आश्वस्त होकर कि दाये बांये वाहन तो नही आ रहे है, हाथ दिखाकर मुड़े या कास करें बताया गया।
यातायात सड़क संकेतों, जेब्रा कासिंग, रोड मार्किंग का ब्लैक बोर्ड में चित्राकिंत कर विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही यातायात सिग्नलों की जानकारी देते हुए बताया कि चौक चौराहों पर पहुंचने के दौरान यदि लाल बत्ती जल रही है, तो स्टाप लाईन के पीछे रूकने, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ने, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े बताकर यातायात नियमों का स्वयं पालन करने एवं अपने परिजन, रिश्तेदारों, पड़ौसियों को भी पालन हेतु प्रेरित करने बताया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने भावी जीवन को लक्ष्योन्मुख बनाने एवं सफलता प्राप्त करने के तरीकों से अवगत कराते, अनुशासन की महत्ता का पाठ पढ़ाकर यातायात नियमावली संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य श्री के०के० साहू, शिक्षक श्री सी.एस. सेन, टी.पी पाण्डेय, श्रीमती पी. साहू, श्रीजा नायर, सुनीता बाग सहित स्कूल स्टॉफ एवं यातायात शाखा से सउनि.सुरेश नेताम, आर. गणपत डिंडोलकर, मनोज मानिकपुरी एवं 100 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएँ, उपस्थित रहे।
No comments