Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी यातायात पुलिस द्वारा आज गुजरा स्कूल में आयोजित की गई यातायात जागरूकता पाठशाला....स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व संकेतो का दी जानकारी

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात के स...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात के सउनि. चन्द्रशेखर देवांगन के द्वारा शास० उच्च माध्य० विद्या० गुजरा पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें उपस्थित 70 छात्र- छात्राओं को यातायात सिग्नल के बारे में जानकारी दिया गया कि लाल बत्ती जलने पर स्टाप लाईन के पीछे रूक जाये, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ने, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में ही रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े बताया साथ ही मार्ग के सूचनात्मक, संकेतात्मक चिन्हों को बोर्ड में चित्रित कर विस्तार से जानकारी दी गई। 

छात्र-छात्राओं को सायकल से स्कूल आने-जाने के दौरान झुड में नही चलने, एक-एक कर के आगे पीछे चलने, मार्ग में गपशप नही करने, बांये चलने, दोपहिया चारपहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट व सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने, तेजगति से वाहन चालन नही करने, आदि यातायात नियमों के बारे में बताकर स्वयं पालन करने व आस-पड़ौस, रिश्ते, नातेदारों को भी प्रचारित करने बताया गया, साथ ही यातायात कानून के संबंध में जानकारी देते बताया गया कि कोई भी नाबालिक वाहन चालक द्वारा बिना लायसेंस के वाहन चलाते पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत नाबालिक बच्चें के पालक के उपर जुर्माना लगेगा, जिसमें 25000/- रूपये तक का जर्माना व तीन महीने का सजा का प्रावधान रखा गया है।

 उसी प्रकार तीन सवारी में चलने वाले के लिए 300/- रूपये, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के वाहन चालाने पर 500/- रूपये, तेजगति वाहन चलाने पर 2000/- बिना बीमा के वाहन चालन करने पर 2000-4000/- रूपये, मोबाईल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने पर 1000/- रूपये, पाल्युशन सर्टिफिकेट नही रखने से 1000/- रूपये परिसमन शुल्क राशि शासन द्वारा निर्धारित की गई है बताकर यातायात नियम संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।

उक्त यातायात पाठशाला में स्कूल के प्राचार्य ए.पी. सोनवानी, शिक्षक  रोहित कुमार साहू, राजेन्द्र मीनपाल, राजेन्द्र ध्रुव, श्रीमती संगीतारानी गुप्ता, पूनम साहू, मनीष कुमार सिन्हा, खिलेश्वर प्रसाद ध्रुव तथा यातायात शाखा से, आर. अनिल साहू, संदीप यादव सहित 70 स्कूली छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

No comments