Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

इतवारी बाजार में हुए चाकू बाजी के अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को तत्काल़ कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने लिया अभिरक्षा में

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- संक्षिप्त विवरण: दिनांक 14-07-24 को रात्रि 21:00 बजे मृतक रोशन पटेल उम्र 27 वर्ष कोस्टा पारा धमतरी इतवारी ब...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- संक्षिप्त विवरण: दिनांक 14-07-24 को रात्रि 21:00 बजे मृतक रोशन पटेल उम्र 27 वर्ष कोस्टा पारा धमतरी इतवारी बाजार में घूम रहा था जिसको अपचारी विधि से संघर्षरत बालक द्वारा जान से मारने की नियत से सब्जी काटने के चाकू से सीने एवं हाथ में प्राण घातक हमला किया जिससे मृतक को गंभीर चोट आई थी जिसे इलाज हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। 

जिस पर कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा तत्काल अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र.280/24 धारा 103 (1) बीएनएस.के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। धमतरी पुलिस द्वारा चाकू बाजों पर अंकुश लगाने,अड्डे बाजी करनेवाले,असमाजिक तत्वों की सूची तैयार कर की जायेगी वैधानिक कार्यवाही।

No comments