छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- माँ दंतेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा धमतरी मे गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। शनिवार को विधिवत र...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- माँ दंतेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा धमतरी मे गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। शनिवार को विधिवत रूप से ज्ञानदायनी मां सरस्वती की पूजा आराधना करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके उपरांत प्रार्थना सभा की प्रक्रिया पश्चात संस्था के प्रतिभावान बच्चों ने गुरुपूर्णिमा के महत्व से जुड़े स्किट पर फॉर्मेंस की एवं गीत गायन की मनभावन प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। साथ ही बच्चों के द्वारा शिक्षकों को श्रीफल के रूप मे नारियल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी रावटे ने गुरु पूर्णिमा की सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भारत मे गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाए जाने वाला पर्व के रूप में मनाया जाता है। हम सभी के जीवन में गुरुओं कि अहम भूमिका होती है। ऐसे में माना जाता है कि जिन गुरुओं ने हमें गढ़ने में अपना योगदान दिया है, हमें उनके प्रति कृतज्ञता का भाव बनाए रखना चाहिए। वह हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला जीवन का सच्चा मार्ग प्रदर्शक होता है। हिंदुओं की परंपरा के मुताबिक आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। साथी विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक स्टाफ को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। इस अवसर पर लीला साहू, मोहन साहू, नुरेन्द्र साहू, वीणा साहू, वर्षा देवांगन, शारदा भूसाखरे, पूजा सोनकर, अंजली सिन्हा, मनीष साहू, लोपिता पिद्दा, ज्योति मानिकपुरी, रूपा यादव, सरिता नेताम, भूखीन ध्रुव सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
No comments