छत्तीसगढ कौशल न्युज अभनपुर:- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़े उरला परिसर में पौधरोपण कर प्रवेशोत्सव मनाया गया।माँ सरस्वती के वंदना पश्चात आ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
अभनपुर:- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़े उरला परिसर में पौधरोपण कर प्रवेशोत्सव मनाया गया।माँ सरस्वती के वंदना पश्चात आये हुए अतिथियों का शाला परिवार द्वारा स्वागत किया गया।प्रधान पाठक पवन गुरुपंच ने स्वागत भाषण दिया।ततपश्चात नवप्रवेशी छात्रों का टीका लगाकर पुष्पगुच्छ से अभिनंदन करते हुए मुंह मीठा कराया ।अतिथियों के द्वारा पुस्तक पेन गणवेश प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदास मिरी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।पूर्व पार्षद डॉ एस एल चंद्राकर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का सबसे बहुमूल्य समय है। बच्चों के बीच अपने आपको पाकर आनंदित हूँ।सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजय वर्मा ने नियमित रूप से छात्रों को स्कूल आने का आव्हान किया। इस अवसर पर उपस्थित शिवनारायण बघेल पार्षद,बी बी वर्मा, एच् आर गिलहरे,रतन गिलहरे,इतवारी राम बघेल ने भी शुभकामनाएं प्रेषित किया।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा सभी छात्रों एवम आये हुए अतिथियों को खीर,पूड़ी,पकौड़ा,मीठा,अंकुरित मूंग चना छोले की सब्जी के साथ न्यौता भोज कराया । जिससे बच्चों के चेहरे खिल गए। शाला खुलने के प्रथम दिवस विजयलक्ष्मी ,आरती ,फुलमनी मध्यन्ह भोजन चलाने बहनों के द्वारा न्यौता भोज कराया गया था।आगामी 26 जुलाई को प्रेमलता साहू शिक्षिका ने द्वारा न्यौता भोज खिलाने का संकल्प लिया। शाला प्रबन्धन समिति के सदस्य दुलीचंद गिलहरे द्वारा विद्यालय को दो पंखा प्रदान किया ।कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक व्यासनारायण पटेल ने किया।इस अवसर पर विनोद साहनी, दिनेश अम्बिलकर, मीरा यादव ,प्रेमलता साहू,पुरनेन्द्र पाल,एकलव्य साहू,इन्दुप्रभा साहू ,उमा हरवंश, पूनम यादव,संतोषी यादव,रूखमणी खड़िया,धनमत यादव,नंदनी टंडन सहित पालकगण उपस्थित रहे।
No comments