छत्तीसगढ कौशल न्युज अभनपुर:- श्री शुतोष अलका अग्रवाल भवन चंडी मोड अभनपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर ब्...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
अभनपुर:- श्री शुतोष अलका अग्रवाल भवन चंडी मोड अभनपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर ब्लॉक इकाई अभनपुर के द्वारा 26वा कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त अवसर पर दोपहर 1:00 बजे बाइक रैली, शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीद परिवार एवं कारगिल योद्धाओं का सम्मान, संगठन के तत्वाधान में संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर एवं बोरिया खुर्द रायपुर तथा सेजेस कन्या शाला अभनपुर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।साथ ही ASG EYE हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक लगाई जाएगी।
उक्त अवसर पर आशादेवी रेखचंद लुनिया चैरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा निशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष हवलदार खेमचंद निषाद एवं प्रांतीय सचिव नायक योगेश साहू ने आम गणमान्य नागरिक एवं देशभक्तों को कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु अपील की है।
No comments