छत्तीसगढ कौशल न्युज मेघा:- रेनबो इंग्लिश मीडियम छोटी करेली मेघा के डायरेक्टर श्री पारख दास मानिकपुरी ने छत्तीसगढ कौशल के संपादक व NEWS ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
मेघा:- रेनबो इंग्लिश मीडियम छोटी करेली मेघा के डायरेक्टर श्री पारख दास मानिकपुरी ने छत्तीसगढ कौशल के संपादक व NEWS Nation81 टी वी चैनल के पत्रकार प्रदीप गंजीर को सम्मान के साथ स्कूल परिसर में तिलक लगाकर शील्ड भेंट कर सम्मानित कर स्वागत किया। साथ ही स्कूल में बच्चो व स्कूल संबंधित काफी समय तक चर्चा किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक साधना साहू, प्राचार्य, श्री मति दिप्ती मानिकपुरी, माधुरी निषाद, खिलेशवरी साहू, डामिन साहू, लिलेंद्र साहू, रवि साहू, छबीला साहू, हेमिन साहू, केशन निषाद, सविता साहू, छबीला यादव आदि शिक्षक सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थें।
No comments