Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पटेल मरार समाज का कैरियर गाइडेंस एवं शैक्षिक मार्गदर्शन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- डाही कोसरिया मरार पटेल मरार समाज बगौद राज के तत्वावधान में अध्यक्ष बगौद राज श्री सियाराम पटेल जी भखारा के नेत...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- डाही कोसरिया मरार पटेल मरार समाज बगौद राज के तत्वावधान में अध्यक्ष बगौद राज श्री सियाराम पटेल जी भखारा के नेतृत्व मे विद्यार्थियों के लिए शानदार कैरियर गाइडेंस, शैक्षिक मार्गदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन मां शाकंभरी भवन भखारा(धमतरी) में किया गया. प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में जागेश्वर कौशल डिप्टी कलेक्टर बीजापुर लिलार सिंह पटेल संयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ छ.ग. मरार पटेल महासंघ, डेहर पटेल प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ, कमलेश पटेल अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ, सोमप्रकाश पटेल संस्थापक सक्सेस डिजायर, डॉ. जी आर साहू चिकित्सा अधिकारी, भेखलाल पटेल रिटायर्ड फौजी, आर सी पटेल प्रबंधक छ.ग. बीज निगम, सिया राम पटेल अध्यक्ष बगौद राज, नीरज पटेल शिक्षक, भूषण पटेल पार्षद राजिम के द्वारा किया गया . इन सभी वक्ताओं ने उपस्थित छात्र एवं युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, शासकिय सेवाओं में अवसर, विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रम, प्रतियोगिता परीक्षाओं कि तैयारी, शिक्षा में अनुशासन, समयबद्धता, नैतिक शिक्षा आदि के संबंध में अनुभव साझा करते हुए बच्चों से बातचीत किया।

कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक जागेश्वर कौशल डिप्टी कलेक्टर ने छात्र एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ बनने के लिए लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता . नियमित अभ्यास, परिश्रम एवं कार्य के प्रति ईमानदारी कि भावना तथा चरितार्थ से ही हम सफलता को प्राप्त कर सकते है समाज के अध्यक्ष सियाराम पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एवं चरित्र निर्माण से ही व्यक्तित्व का पुर्ण विकास हो सकता है। मां- बाप के सपनों को पुरा करना एवं जीवन में सफलता प्राप्त करना बच्चों का कर्तव्य होना चाहिए. साथ ही बच्चों को नशामुक्त हेतु प्रेरित किया.इस अवसर पर बगौद राज के अध्यक्ष सियाराम पटेल, संरक्षक तुकाराम पटेल , सलाहकार, दूज राम पटेल, उपाध्यक्ष वासुदेव पटेल , सचिव अर्जुन पटेल , कोषाध्यक्ष विमल पटेल, घांसू राम पटेल, छबि लाल पटेल, प्यारेलाल पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण पटेल, महेंद्र पटेल, गजेंद्र पटेल भूपेंद्र पटेल, देवचरण पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थीगण एवं सामाजिक सदस्य गण उपस्थित रहा।

No comments