Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नगर पंचायत आमदी के वार्डो में परिसीमन को लेकर वार्डवासीयों में आक्रोश...कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...यथावत नहीं होने पर चक्काजाम की दी चेतावनी

  छत्तीसगढ कौशल न्युज   आमदी:- वार्डो के परिसिमन को लेकर वार्ड वासियो नें सैकड़ो की संख्या में धमतरी कलेक्टर के पास ज्ञापन देने पहुंचे  और नग...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज  

आमदी:- वार्डो के परिसिमन को लेकर वार्ड वासियो नें सैकड़ो की संख्या में धमतरी कलेक्टर के पास ज्ञापन देने पहुंचे  और नगर पंचायत आमदी के वार्ड 2 व 3 के परिसिमन को यथावत रखने का चेतावनी दी क्योंकि जनगणना  परिसीमन टीम द्वारा  वार्डो का निरीक्षण किए बिना  राजनीतिक दबाव में आकर सिर्फ टेबल में बैठकर ही नगर पंचायत आमदी के वार्डो का परिसीमन किया जा रहा है जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि एक जनगणना ब्लॉक पूरी तरह एक वार्ड में समाहित हो एक जनगणना वार्ड दो या दो से अधिक वार्ड में नहीं शामिल किया जा सकता है क्योंकि यह शासन के निर्देश के विरुद्ध है जिसको लेकर आमदी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 व 3 के निवासी चिंतित है  | वार्ड वासियों का कहना है कि अगर नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 2 व 3 का परिसीमन यथावत नहीं किया जाता हैं तों वार्ड वासियों द्वारा धमतरी कलेक्टर के पास ज्ञापन दिये है अगर वार्डो का परिसिमन यथावत नहीं किया जाता है तों आगे नगर पंचायत आमदी में चक्का जाम भी करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी क्योंकि जनगणना टीम द्वारा वार्ड वासियों को सूचित बिना ही वार्डो का सीमांकन राजनीतिक दबाव में  आकर किया जा रहा है | अगर हम बात करें वार्ड क्रमांक 2 व 3 की तो वार्ड क्रमांक - 02  पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में  महादेव गोड  के घर से अर्जुन साहू के मकान होते हुए महेंद्र साहू के घर से हिरदू साहू के घर तक घटाकर वार्ड क्रमांक 03 में सम्मिलित किया गया है | नए परिसीमन के आधार पर जिन मतदाताओं व क्षेत्र को वार्ड क्रमांक 3 में सम्मिलित किया गया है वह ग्राम पंचायत के समय से ही वार्ड क्रमांक 02 के मतदाता व निवासी रहे हैं जिसका अपना एक अलग व्यावहारिक महत्व है साथ ही वार्ड का भौगोलिक स्थिति भी उक्त परिसीमन से बिगड़ रहा है।

       शासन के स्पष्ट निर्देश है कि एक जनगणना ब्लॉक पूरी तरह एक ही वार्ड में समाहित हो एक जनगणना ब्लॉक को दो या दो से अधिक वार्डों में नहीं शामिल किया जा सकता हैं | नए परिसीमन से वार्ड क्रमांक 2 में मतदाताओं की संख्या में कमी हुई है जबकि वार्ड क्रमांक 3 में मतदाताओं की संख्या अधिक है वार्ड वासियों का कहना है कि महादेव गोड़ के घर से अर्जुन साहू के घर होते हुए महेंद्र साहू के घर से हिरदु साहू के घर तक वार्ड वासियों को यथावत वार्ड क्रमांक 2 में रखा जाए, नहीं तो वार्ड वासियो द्वारा नगर पंचायत आमदी में  लम्बी चक्का  जाम  कि स्थिति बनेगी जरुरत पड़ी तों कलेक्ट्रेट का भी घेराव किया जाएगा साथ में धमतरी नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा क्योंकि नगर पंचायत आमदी में परिसीमन की आवश्यकता नहीं है | वार्ड वासियों को कहना है कि अगर वार्ड क्रमांक 2 और 3 को यथा स्थिति नहीं रखा गया तों लम्बे समय तक बार-बार चक्का जाम वार्ड वासियों द्वारा किया जाएगा। 

         धमतरी कलेक्टर के पास ज्ञापन देने के लिए आत्माराम नेंताम चन्द्राहस साहु, ऋषभ ठाकुर, सिताराम साहु, ख़ेमलाल पेटल, इस्लोक साहु,  चिंता साहू, ईद्रबाई , बिसन्तींबाई , कुलेश्वरि साहू , रामबाई साहु, प्रामिला साहु, शैलेन्द्र साहु, शीतल साहु, नांदनी साहु, खेमिन ढीमर ,दुष्यन्त बनपेला, मुरारीं मटियारा, ठाकूर राम साहू, मिथुन साहू, अर्ज़ुन साहू, तीरथ साहु साथ में सैकड़ो की संख्या में वार्ड वासियो धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुचे और वार्डो को यथावत रखनें की मांग की।

No comments