छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- पुलिस यातायात द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सउनि...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- पुलिस यातायात द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सउनि. सुरेश नेताम के द्वारा सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल बठेना पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित 80 छात्र-छात्राओं को यातायात क्या होता है, परिभाषित कर बताया कि मार्ग में चलने वाले सभी प्रकार के वाहन बस, कार, आटो, रिक्शा, सायकल, ये सभी यातायात के अंतर्गत आते है, जिसके सुगम,सुरक्षित एवं दुर्घटनारहित संचालन के लिए यातायात नियम, संकेत,सुरक्षा उपकरण बनाये गये है, इन बनाये सभी नियमों, संकेतो का पालन करना हमारा कर्तव्य है जैसेः- यातायात नियमों के अंतर्गत हमेशा बांये चलना, दोपहिया वाहन में तीन सवारी नही बैठना, सफर के दौरान हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करना, तेजगति से वाहन चालन नहीं करना, मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन नही चलाना, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाना, नाबालिग द्वारा वाहन चालन नही करना आदि नियम आते इन नियमों को स्वयं पालन करें, तथा अपने रिश्तेदारों, आस-पड़ौस के लोगों को पालन करने हेतु प्रेरित करें, बताया गया।
शहर के चौक-चौराहों में लगे ट्रैफिक सिंग्नल में लगे लाईट के संबंध में जानकारी देकर बतायें की लाल बत्ती जलने पर स्टाप लाईन के पीछे रूकना है, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ना है, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में ही रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़ जाना है बताये साथ ही मार्ग के सूचनात्मक, संकेतात्मक चिन्हों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर वाहन एवं सायकल से सफर में जाने के पूर्व वाहन या सायकल में कोई खराबी तो नही है, जैसे हवा, ब्रेक, चैन, पेट्रोल है, कि नही आदि
भलीभांति चेक कर ही कही जाने के लिए निकलना चाहिए बताया गया, इस के अलावा सड़क दुर्घटना होने के प्रमुख कारण यातायात नियमों का पालन नही करना है। जैसे हमें हमेशा मार्ग में बायें से बायें चलना है, लेकिन हम दाहिने चलते है, हमें धीमी गति से वाहन चलाना चाहिये, लेकिन हम तेजगति से वाहन चलाते है। हमें दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहियें लेकिन हम इस का प्रयोग नही करते, हमें वाहन चलाने के समय मोबाईल फोन हेड फोन या वाहन में लगे म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग नही करना चाहिये लेकिन हम इनका इस्तेमाल करते है, शराब सेवन या नशा पान कर वाहन नही चलाना चाहियें लेकिन हम नशें में वाहन चलाते है।
इस प्रकार की गलती करने से हम दुर्घटना का शिकार हो जाते है, इसलिए हमें हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहियें। साथ ही बच्चों को यातायात नियम संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया। आज के यातायात पाठशाला में प्राचार्य श्री लवलेश यादव शिक्षक श्रीमती उर्मिला नेताम, योगिता यादव, केंवरा साहू, सरस्वती ध्रुव, देवश्री भक्त, पूजा साहू तथा यातायात शाखा से आर. अनिल साहू, मनोज मानिकपुरी एवं 80 स्कूली छात्र-छात्राएँ,उपस्थित रहें।
No comments