छत्तीसगढ कौशल न्युज रिखी राम कुरूद:- बगदेही क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान भखारा विधुत केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगदेही...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
रिखी राम कुरूद:- बगदेही क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान भखारा विधुत केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगदेही सहित आस पास के गांव भेंड़वानी, देवरी, सिहाद सहित दर्जनों गांव इन दिनों बिजली कटौती से परेशान है इतनी उमस व चुभन भरी गर्मी में शुक्रवार रातभर बिजली बंद था ये बिजली का आंख मिचौली से ग्रामीण आक्रोश में है बच्चों की पढ़ाई से नींद तक हराम है।
और दिन भर खेतो में काम करने वाले किसान व मजदूर जो दिन में खेतों पर काम करते है व पँखे कूलर के सहारा लेकर आराम करना हराम हो गया है। ग्राम बगदेही के रामस्वरूप सेन, कामत साहू, अमित साहू ने बताया कि स्वाथ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है ऐसा कई प्रकार के समस्या का सामना करना पड़ता है। बिजली कटौती अगर बंद नही हुआ तो बिजली ऑफिस का घेराव करने में हम मजबूर होना पड़ेगा।
No comments