छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरुद: - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान एक पेड़ मां के नाम के तहत पूर्व मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने अ...
कुरुद:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान एक पेड़ मां के नाम के तहत पूर्व मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने अपने गृह निवास कुरूद स्थित अजय फाउंडेशन में एक वृक्ष अपनी मां के नाम लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि कुरुद का तापमान देश के अन्य शहरों की तुलना हमेशा दो डिग्री कम ही रहे।
दोपहर विधायक चंद्राकर ने कुरुद सहित क्षेत्र के जिज्ञासु एवं प्रतिस्पर्धी विद्यार्थीयो के लिए अजय फाउंडेशन में तैयार कर रहे ओपन जिम एवं हाईटेक लाइब्रेरी परिसर में एक पेड़ मां के नाम थीम पर उन्होंने कदम का पौधा रोपित कर पानी सींचा साथ ही पूरे परिसर में नगर के गणमान्य नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं व पत्रकारों से भी पौधे लगवाये।
इस दौरान उन्होंने वर्तमान में हो रहे जलवायु परिवर्तन एव ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त करते हुए व बीते दिनों कोरबा तथा जांजगीर में गठित घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब अंधाधुंध पेड़ो की कटाई का नतीजा है। जहां पहले जमीन से 10 फीट में पानी निकल जाता था आज 200 फीट में भी नही है। हवा विशुद्ध हो रहा है धरती का तापमान बढ़ रहा है। पृथ्वी व प्रकति की सेहत सुधारने का एकमात्र विकल्प है वृक्षारोपण। हर एक व्यक्ति एक पेड़ लगाकर उसके तैयार होते तक संरक्षण करे तो इस वैश्विक क्षति से निजात पाया जा सकता है क्योंकि छोटे-छोटे प्रयासों से ही बड़ा परिवर्तन दिखता है।
पौधे लगाकर समाजिक सरोकार में दे भागीदारी
श्री चंद्राकर ने अपने पूर्व मंत्रीत्वकाल का जिक्र कर कुरुद विधानसभा के प्रमुख मार्गों के दोनों छोर में कई किलोमीटर तक वृक्षारोपण कराने की बात कहते हुए आगे कहा कि इसे केवल हमे प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है ऐसा सोचकर राजनीतिक रूप नही देना चाहिए बल्कि अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित करने हर एक व्यक्ति को राजनीति से परे होकर पौधरोपण करना चाहिए। मैं आशा करता हूं कि आने वाले दिनों में पूरा नगर व क्षेत्र मुहिम छेड़कर इस दिशा में अपनी योगदान सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर मालक राम साहू, रविकांत चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर, अनिल चंद्राकर, सुनील अग्रवाल, योगेश चंद्राकर, सुरेश महावर, मोहन अग्रवाल प्रसना नायडू, मनीष अग्रवाल, इमरान बेग, सत्यप्रकाश सिन्हा, जितेंद्र अग्रवाल, राजेश पवार, भूपेंद्र चंद्राकर, जितेंद्र चंद्राकर, गौकरण साहू, रामस्वरूप साहू, आनंद यदु योगेंद्र सिन्हा, थानेश्वर तारक, कृष्णकांत, भोजराज, विक्रम बंजारे समेत नगरवासी उपस्थित थे।
No comments