छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुरूद में अध्ययनरत विधार्थियो का चयन राज्यस्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मे...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुरूद में अध्ययनरत विधार्थियो का चयन राज्यस्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला प्रदर्शनी में हुआ है। संस्था के जायशा शेख कक्षा 10वी विज्ञान मॉडल ,यीशु साहू कक्षा 12वी का विज्ञान मॉडल और शिवांश गुरु 10वी का विज्ञान सेमिनार में चयन हुआ और जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इस सफलता पर संस्था के प्रमुख मानेश कुमार सिंग, आर डी साहू मेनका साहू नम्रता देशमुख, पापी सिंग ,एलिस एक्का ,शिवकुमार निषाद अजीत छत्तानी आरती शर्मा कौशल पूरी गोस्वामी, पिटर तिग्गा सहित समस्त शिक्षको ने बधाई सहित आगामी सफलता के लिए अग्रिम शुभकामना प्रेषित किए है।
No comments