छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- जिले में मसाहती, असर्वेक्षित, अत्यधिक बंदोबस्त त्रुटिवाले ग्रामों का राजस्व सर्वेक्षण प्रक्रियाधीन है। इसके ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- जिले में मसाहती, असर्वेक्षित, अत्यधिक बंदोबस्त त्रुटिवाले ग्रामों का राजस्व सर्वेक्षण प्रक्रियाधीन है। इसके तहत वन से घोषित राजस्व ग्राम है। कार्य एजेंसी आईआईटी रूढ़की द्वारा प्रथम प्रकाशन हेतु बेलरगांव तहसील के दो ग्रामों के 4 नक्शा शीट उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह बेलरगांव तहसील के ग्राम बांसपानी के 2 नक्शा शीट, ग्राम जुनवानी के 2 नक्शा शीट और नगरी तहसील के ग्राम मौहाबाहरा के 2 नक्शा शीट उपलब्ध कराया गया है। संबंधित नक्शा शीटों का भौतिक सत्यापन राजस्व सर्वेक्षण दल द्वारा कराया जाकर नक्शा-खसरा तैयार किया गया है। हल्का पटवारी द्वारा तैयार राजस्व अभिलेख खसरा व नक्शा भू-धारकों के अवलोकन के लिए संबंधित पंचायत भवन में कार्यालयीन अवधि में उपलब्ध रहेगा।
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने हल्का पटवारी द्वारा तैयार किए गए नक्शा शीटों एवं खसरों पर जिस किसी भी व्यक्ति या संस्था को आपत्ति हो तो, उनसे आगामी 15दिवस के भीतर लिखित अथवा मौखिक आवेदन कार्यालयीन समय में स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से दावा-आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत भवन प्रस्तुत करने कहा है। उन्होंने कहा कि नियत तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
No comments