छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी एवं शासकीय दंत महाविद्य...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी एवं शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके मद्देनजर 03 सितम्बर को विकास खंड मगरलोड के ग्राम सिंगपुर और 04 सितंबर को विकासखंड नगरी के ग्राम कुकरेल में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उक्त शिविर में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, डेंचर सुविधा, स्केलिंग सुविधा, डेंटल फ्लोरोसिस इत्यादि की सुविधा दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यू एल कौशिक ने बताया कि शिविर में दंत महाविद्यालय रायुपर के डाॅ. महेन्द्र कुमार अनंत, डाॅ. सोपान सिंह, डाॅ. शुभम सेठी, डाॅ. शशांक अग्रवाल के माध्यम से शिविर में उपस्थित मरीजों का मुख संबंधी जांच कर उन्हें परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को डेंचर सुविधा, स्केलिंग सुविधा दिया जा रहा है।
No comments