छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- मध्यान भोजन रसोईया महासंघ ने धमतरी विधायक ओंकार साहू से अपने वेतन वृद्धि के मांगों को लेकर पहुंचे और अपनी समस...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- मध्यान भोजन रसोईया महासंघ ने धमतरी विधायक ओंकार साहू से अपने वेतन वृद्धि के मांगों को लेकर पहुंचे और अपनी समस्याओं को अवगत कराया | माध्यम भोजन रसोईयो ने कहा कि विगत 20 वर्ष से अधिक समय से शासन द्वारा रसोइयों का शोषण किया जा रहा है। वर्तमान में प्रत्येक शालाओं में सफाई कर्मी नियुक्त किया गया है, जो महज दो घंटे भी काम नहीं करते उन्हें रसोइयों से कही अधिक वेतन दिया जा रहा है। रोजाना खाना बनाने में अधिकांश रसोइयों का पूरा दिन बीत जाता है। 50 रूपये से कम कि दर में काम करने वाली रसोइया इस 50 रूपये में अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं हम रसोईया कहीं गांव में मजदूरी करने भी नहीं जा सकते हैं क्योंकि सारा समय स्कूल में भोजन बनाने में व्यतीत हो जाता है क्योंकि खाना बनाने के लिए लकड़ी की जुगाड़ भी करनी पड़ती है कई स्कूलों में तो गैस सिलेंडर की व्यवस्था नहीं है
इस स्थिति में बरसात में कई बार लकड़ी नहीं जलती बार-बार उन्हें हवा में सुखाना पड़ता है और उससे निकलती हुई दुआ हमारे फेफड़ों को क्षति पहुंचती है तब जाकर खाना बनता है इतने कष्ट सहने के बाद भी शासन में ध्यान नहीं देती 50 रूपये देती है आजकल महंगाई के जमाने में ₹50 कोई अहमियत नहीं रखती हैं लेकिन रसोईया संघ इस आस में है कि एक न एक दिन शासन जो है हमारी मेहनत को देखकर हमारी मांगो को गंभीरता से लेकर पूरा करेंगी| मगर शासन की खामोशी ने अपने दुख और दर्द को उजागर करने के लिए मजबूर कर दिया हैं।
धमतरी विधायक से मिलने पहुंचे रसोईया संघ के सदस्य श्रीमती गया बाई, कामिनी साहू,कामिनी उनके, वर्षा यादव, रितु सोनकर, कृष्ण यादव, पार्वती निर्मलकर, पिंकी गायकवाड, हितेश्वरी, दुर्गेश्वरी, तूलेश्वरी निर्मलकर, पिंकी गायकवाड, खिलेश्वरी साहू,दुर्गा सोनी, योगिता अंगारे , गायत्री यादव,भारती साहू,रेखा यादव , दिशा सोनकर साथ में बड़ी संख्या में अन्य रसोईया भी मौजूद रहे विधायक जी ने रसोइयों की मांग को प्रमुखता से उठाने की बात कही।
No comments