छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- ब्यास नारायण विद्या मंदिर धूमा में आजादी के 78वाँ स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल प्रागण मे मुख्य अतिथि रामेश्वर र...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- ब्यास नारायण विद्या मंदिर धूमा में आजादी के 78वाँ स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल प्रागण मे मुख्य अतिथि रामेश्वर राम साहू ग्राम पटेल एवं परदेशी राम साहू के हाथो ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया गया, तत्पश्चात बच्चे सैनिक, झांसी की रानी, आदि वेश भूषा में गली भ्रमण (प्रभात फेरी) निकालकर वीर शहीदों की जयकारो के साथ शाला में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा गीत, भाषण, कविता प्रस्तुति दिया गया। स्कूल के संचालक लोकनाथ साहू जी ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया की देश के वीर शहीदों की बलिदान और
सहादत के बारे मे बताया जो अपने प्राणों को त्याग कर हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानपाठक श्री मति खिलेश्वरी साहू, शिक्षक एम.आर साहू, नरेश साहू, श्री मति योगिता साहू, गीतांजलि साहू, दुर्गा सेन, गुलाइची निषाद, उमा साहू, चांदनी तारक, ढालेश्वरी साहू ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के बारे में बच्चों को अवगत कराया, एवम पालकगण चंद्रशेखर साहू, संदीप साहू, नरेंद्र कुमार साहू, लुकेश कुमार, जग्गू राम साहू, तेजभान चक्रधारी, उदय राम साहू, कुश साहू, हरिकिशन साहू, श्री मति श्यामा साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
No comments