छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- विद्यालय के विकास और अधोसंरचना निर्माण और विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास के उददेश्य से शास. माध्य. शाला गुद...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- विद्यालय के विकास और अधोसंरचना निर्माण और विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास के उददेश्य से शास. माध्य. शाला गुदगुदा सभागार में आयोजित प्राथमिक और माध्यमिक शाला के शाला प्रबंधन और विकास समिति के पदाधिकारियों और सदस्यगणों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अतिथिगण एसएमसी अध्यक्ष भीमराम साहू, प्राथमिक शाला अध्यक्ष धनेश्वरी साहू, कामता प्रसाद साहू, गीता साहू, प्राचार्य टेकराम सोनकर थे।
सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां शारदे की पूजा-अर्चना कर विद्यालय के उपस्थित छात्र-छात्राओं को समिति के सदस्यों द्वारा अपना परिचय देकर अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ ली गई। इसी तारतम्य में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन, विद्यालय के आगामी सांस्कृतिक एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा, मिष्ठान वितरण एवं विद्यार्थियों द्वारा गांव भ्रमण एवं प्रभातफेरी, विद्यालय की साज-सज्जा और रंगरोगन, साइंस और गणित लैब, विद्यालय की अधोसंरचना सहित विविध विषयों पर चर्चा-परिचर्चा कर प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से छात्रहित में निर्णय लिया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा मध्यान्ह भोजन के लिए नवीन बर्तन भी विद्यालय को प्रदान किया गया। इसी तारतम्य में बीईओ आरएन मि़़़़श्रा और सहायक बीईओं ने विद्यालय का निरीक्षण कर शैक्षिक गतिविधियों, पाठ्यक्रम, शैक्षिक कैलेन्डर की जानकारी ली।
कार्यक्रम मे शास. उमावि. एसएमसी अध्यक्ष एवनलाल साहू, कामता प्रसाद साहू, योगेश्वरी साहू, चेतन साहू, गीता साहू, वंदिता साहू, रोहिणी सोनकर, खोमिन साहू, संस्था प्रमुख दुर्गेश द्विवेदी, प्रधानपाठिका चंद्रप्रभा बघेल, मनोज नेताम, एनआर बघेल, अशोक साहू, निर्मलप्रकाश सोनी सहित समिति के सदस्यगण के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
No comments