छत्तीसगढ कौशल न्युज भखारा:- विश्व हिंदू परिषद कुरुद प्रखंड ,की षष्ठी पूर्ति स्थापना दिवस कार्यक्रम भखारा के राम लीला मैदान में आयोजित ह...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
भखारा:- विश्व हिंदू परिषद कुरुद प्रखंड ,की षष्ठी पूर्ति स्थापना दिवस कार्यक्रम भखारा के राम लीला मैदान में आयोजित है जिसमे प्रखंड के समस्त हिन्दू भाई बहन आमंत्रित हैं और मुख्य रूप से 50 गांव शामिल होने की पूर्ण तैयारी कर ली गयी हैं, कार्यक्रम संयोजक द्वारा लगातार बैठक लेकर सभी कार्यो के दायित्व का नियोजन कर लिया गया अंचल के 50 गांवों में आमंत्रण कार्ड पहुँच गया हैं।
जिसमे ग्रामीण प्रमुख,समाजिक, जनप्रतिनिधियों प्रमुख, रामायण, गणेश, दुर्गा उत्सव समिति, महिला स्वसहायता समूह, युवा समिति, नगर भखारा में कर्मचारी संघ समाजिक, धार्मिक संस्था आदि भाई बहनों तक आमंत्रण पहुँचाकर सादर आमंत्रित किया गया हैं कार्यक्रम को सफल बनाने आप सभी अपनी उपस्थिति प्रदान जरूर करें। आयोजन स्थल राम लीला मैदान भखारा।
No comments