छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे मनाया गया नेशनल अंतरिक्ष दिवस इस अवसर पर बच्चों के अपने स्तर पर विभिन्न प्रकार ...
कुरूद:- ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे मनाया गया नेशनल अंतरिक्ष दिवस इस अवसर पर बच्चों के अपने स्तर पर विभिन्न प्रकार के अंतरिक्ष मॉडल बना कर लाये एवं बच्चों के द्वारा अंतरिक्ष दिवस पर निबंध लिखा गया। स्कूल के प्राचार्य एस एन पंडा सर् ने अंतरिक्ष यान के सफल परीक्षण पर बच्चों को विस्तार से बताया इस मौके पर विजय कुमार साहू, मिलेश्वर साहू, टोमन लाल साहू, श्रीमती प्रमिला पंडा , चुरामीन साहू, एरावती चंद्राकर, नीतू साहू, काजल साहू , दामिनी ध्रुव, फनेश्वरी साहू, नम्रता, केशकुमारी साहू व सभी शिक्षक साथी मौजूद थे।
No comments