Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरुद:- के ए जे इंग्लिश स्कूल मे नर्सरी से लेकर pp 2 तक के बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुआ जिसमें छोटे छोटे बच...

 




छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरुद:- के ए जे इंग्लिश स्कूल मे नर्सरी से लेकर pp 2 तक के बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुआ जिसमें छोटे छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न महापुरुषों व वीरांगनाओं के वेशभूषा में आये थे इसी क्रम मे पहली से पांचवीं तक के बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के चित्र बना कर के अपने कला का प्रदर्शन किया तथा छटवीं से लेकर 10वीं तक के बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर निबंध लेखन का प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एस एन पंडा, विजय कुमार साहू, मिलेश्वर साहू, टोमन लाल साहू, प्रमीला पंडा, चुरामिन साहू, ऐरावती चंद्राकर , नीतू साहू, डोवेश साहू, दामिनी ध्रुव, नम्रता पटेल, काजल साहू, केशकुमारी साहू, फनेश्वरी साहू व सभी बच्चे मौजूद थे।

No comments