Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कृष्ण का संपूर्ण जीवन प्रबंधन की किताब है - कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी :- यादव समाज डोमा के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण जन्म महोत्सव तथा शेड निर्माण कार्य का...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- यादव समाज डोमा के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण जन्म महोत्सव तथा शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक ओंकार साहू वन सभापति कविता योगेश बाबर सभापति गोविंद साहू अमरदीप साहू सरपंच लक्ष्मी नारायण बंजारे उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व पूजन कर किया गया अतिथि स्वागत उपरांत उद्बोधन की कड़ी में विधायक ने सभी यादव समाज जनों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुवे कहा कि आप सभी श्री कृष्ण के वंशज हो आपके समाज का एक गौरव शाली इतिहास रहा है आप सभी का कर्तव्य है कि उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुवे समाज को उच्च स्थान की ओर अग्रसर करे । श्रीमती बाबर ने भी सभा को संबोधित करते हुवे समाज जनों को बधाई दी और कहा कि श्री कृष्ण का संपूर्ण जीवन प्रबंधन की किताब है कृष्ण को मैनेजमेंट मास्टर व जगदगुरु की भी संज्ञा दी गई है कृष्ण का जीवन कहता है आप कोई भी हो संसार में आए हो तो संघर्ष करना ही पड़ेगा

जीवन जीने की परिभाषा से लेकर कर्म से होकर वैराग्य तक जाने का मार्ग श्री कृष्ण ने ही बताया है अतः हमे श्री कृष्ण के जीवन दर्शन से सीख लेकर अपने मानव जीवन को सफल बनाना चाहिये सभा को उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया इस अवसर पर समाज प्रमुख कुंज लाल यादव दयालाल साहू ब्रिज भान साहू जगेशर यादव हेमलाल साहू सन्तराम साहू व बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे

No comments