छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे मनाया आजादी का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस स्कूल के संचालक अय्यूब खान जी ने स्कूल प्र...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे मनाया आजादी का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस स्कूल के संचालक अय्यूब खान जी ने स्कूल प्रागण मे ध्वजारोहण किया। साथ स्कूल के प्राचार्य श्री एस एन पंडा जी ने देश के शहीदों के बारे मे बताया जो अपने प्राण त्याग हमारे देश को आजादी दिलाई।
इस अवसर पर स्कूल में छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक गीत, कविता व नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विजय कुमार साहू, मिलेश्वर साहू, ,टोमन लाल साहू, श्रीमती प्रमिला पंडा, चुरामीन साहू, एरावती चंद्राकर, नीतू साहू, काजल साहू, दामिनी ध्रुव, फनेश्वरी साहू, नम्रता, केशकुमारी साहू सभी शिक्षक व पालकगण उपस्थित थे।
No comments