छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- पुलिस से डीएसपी. ट्रैफिक श्री मणिशंकर चन्द्रा एवं ट्रैफिक स्टॉफ द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियम...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- पुलिस से डीएसपी. ट्रैफिक श्री मणिशंकर चन्द्रा एवं ट्रैफिक स्टॉफ द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शास० उच्च माध्य० विद्या० भोथली पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित 130 छात्र-छात्राओं को मार्ग में लगे सूचनात्मक, संकेतात्मक चिन्हों से अवगत कराकर विस्तृत जानकारी दी गई।
सायकल या पैदल स्कूल आने के दौरान झुंड में नही चलने, एक-एक कर आगे पीछे चलने, हमेशा बांये चलने, सायकल से रेसिंग नही करने, यातायात नियमों का पालन करने, रोड कास करने से पहले दांये-बांये देखकर सुरक्षा के प्रति पूर्ण आश्वस्त होकर ही रोड कास करने बताया गया।
चौक चौराहों में लगे यातायात सिग्नलों की जानकारी देकर बताया कि लाल बत्ती जलने पर स्टाप लाईन के पीछे रूक जाये, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ने, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में ही रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े बताया गया। यातायात नियमों की जानकारी देकर बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, दोपहिया में तीन सवारी वाहन नही चलाने, हेलमेट एवं सीटबेल्ट के उपयोगिता को बताते दोपहिया, चारपहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, मोबाईल फोन, हेडफोन का उपयोग करते वाहन नही चलाने, तेजगति वाहन नही चलाने, असावधानीपूर्वक ओवरटेकिंग नही करने बताकर इन यातायात नियमों को स्वयं पालन करने एवं अपने परिजन, रिश्तेदारों, पड़ौसियों तक प्रचारित कर पालन कराने बताया गया।
छात्र-छात्राओं को दृष्टांत के माध्यम से लक्ष्य बनाकर लक्ष्य अनुरूप अनुशासित रहकर सफलता प्राप्त करने अभिप्रेरित कर यातायात नियमावली पाम्पलेट वितरण किया गया।
उक्त यातायात पाठशाला में स्कूल प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके, शिक्षक श्रीमती रेखा देहारी, मंजूषा साहू, श्री ललित नारायण साहू, श्री राकेश कुमार साहू, श्री गणेश साहू,धनंजय सोनकर एवं स्टाप तथा यातायात शाखा से, सउनि सुरेश नेताम, आर. गणपत डिंडोलकर,चालक आर. संदीप यादव एवं 130 स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें।
No comments