Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ऐ जे इंग्लिश स्कूल में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी इस अवसर पर बच्चों के द्वारा र...

 




छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी इस अवसर पर बच्चों के द्वारा राधा रानी और कृष्ण के वेश मे आये थे समस्त स्कूल स्टाफ और बच्चों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण का विधि विधान से पूजा किया गया राधा और कृष्ण बने बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य किया गया और बच्चों के मनोरंजन के लिए मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें बच्चों के साथ साथ शिक्षकों ने भी मटकी फोड़ मे भाग लेकर मटकी

फोड़ने का प्रयास किया गया। स्कूल के प्राचार्य एस एन पंडा सर् के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के बारे मे विस्तार से बताया । इस मौके पर विजय कुमार साहू, मिलेश्वर साहू, ,टोमन लाल साहू, श्रीमती प्रमिला पंडा , चुरामीन साहू, एरावती चंद्राकर, नीतू साहू, काजल साहू , दामिनी ध्रुव, फनेश्वरी साहू, नम्रता, केशकुमारी साहू व सभी शिक्षक साथी व बच्चे मौजूद थे।

No comments