छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम रावा में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर स्कूल प्रागन में लगाया गया जिसमे रावा,...
धमतरी:- ग्राम रावा में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर स्कूल प्रागन में लगाया गया जिसमे रावा, भोथीपार, कुर्रा, तरसिंवा, बागतराई समेत आस - पास के ग्रामीणो नें भी जनसमस्या शिविर का लाभ उठाया और अपने समस्याओ को विधायक एवं अधिकारी कर्मचारीयों के समक्ष रखा | धमतरी विधायक ओंकार साहू नें लोगों के समस्याओ के निराकरण तत्काल करने के लिए निर्देशित किया। लोगों नें आवास , वृद्धा पेंशन, आय - जाति, निवास प्रणाम पत्र, उद्यानिकी, विद्युत, स्वास्थ्य से सम्बंधित, कृषि ,राशन कार्ड से सम्बंधित समस्याओ के लिए आवेदन प्रस्तुत किये | जिसके निराकरण के लिए विधायक जी नें विभागीय अधिकारी को निर्देशित भी किया।
इस जनसमस्या शिविर में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , धमतरी कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी, जगदीश रामू रोहरा प्रदेश महामंत्री, राजू चंद्राकर जनपद उपाध्यक्ष, मानिक साहू जनपद सदस्य, गोपालन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत रावा, दीपेश्वर साहू सरपंच तरसिंवा, भगवती साहू सरपंच बगतराई, जीवराज साहू उपसरपंच रावा , ईश्वर साहू, घासीराम साहू उपसरपंच कुर्रा साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
No comments