छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरुद:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 16 अगस्त को प्रदेशभर में कांग्रेसीयो द्वारा गौधन न्याय योजना को भाजपा सरका...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरुद:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 16 अगस्त को प्रदेशभर में कांग्रेसीयो द्वारा गौधन न्याय योजना को भाजपा सरकार द्वारा बंद किये जाने, पशुधन व मवेशियो को व्यवस्थित नहीं किये जाने के खिलाफ गौ सत्याग्रह प्रदर्शन किया गया। कुरुद कांग्रेसियों ने तहसील आफिस के सामने नारेबाजी करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीन दयाल मंडावी जी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसीयो ने कहा कि भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था के कारण गौवंशीय पशु सड़कों पर जमें रहते हैं जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटना होती रहती है कभी जनमानस कभी पशुओं को चोटिल या जान माल का नुक़सान आम बात हो चुकी है। खेती बाड़ी व धान उत्पादक किसानों को चराई का नुक़सान उठाना पड़ता है। पशुधन से जो रोजगार मिल रहा था वह भी बंद हो गया। कांग्रेसीयों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से मवेशियों को व्यवस्थित व गौधन न्याय योजना प्रारंभ किये जाने को कहा।
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकार, जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू, जनपद पंचायत सभापति परमेश्वरी महेंद्र साहू, रविन्द्र साहू,नगर पंचायत सभापति मनीष साहू, पूर्व एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, ब्लाक कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, संतोष प्रजापति, ईश्वर पटेल, मनोज भतपहरी,पंकज जोशी, गुरुदेव महिपाल, ब्लाक महामंत्री रोशन चन्द्राकर, खेमराज साहू सहित अनेक कांग्रेसी गण उपस्थित थे।
No comments