Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विधायक ओंकार साहू देमार समेत विभिन्न गांव में जन्माष्टमी कार्यक्रम में हुए शामिल

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- ग्राम देमार में जन्माष्टमी के अवसर पर रामधूनी कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्राम वाशियों के तत्वाधान में किया गया...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- ग्राम देमार में जन्माष्टमी के अवसर पर रामधूनी कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्राम वाशियों के तत्वाधान में किया गया जिसके समापन समारोह में मुख्य अथिति के रूप पहुंचकर धमतरी विधायक ओंकार साहू जन्माष्टमी के पावन पर्व पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए क्षेत्र के ग्राम देमार , पोटियाडीह, मुड़पार,डोमा में दौरा किया साथ में भगवान श्री कृष्ण की पूजा और अर्चना कर ग्रामीणों से मुलाकत किये | धमतरी विधायक ओंकार साहू ने उद्बोधन में कहा हम सब लोगों को पता है जन्माष्टमी के दिन मटकी फोड़ी जा रही है यह परंपरा लम्बे समय से चलती आ रही है| धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कार्यक्रम देखने आये बच्चों से प्रश्न करते हुए कहा जन्माष्टमी के दिन मटका क्यों फोड़ा जाता है? तब बच्चो ने जवाब दिया भगवान कृष्ण को मक्खन बहुत पसंद था।

फिर विधायक जी ने बच्चो को स्नेह बाटते हुए कहा जब गांव वाले मक्खन निकलते थे तो कर के रूप में उस मक्खन को कंस को देते थे इसलिए गांव में मक्खन नहीं बचता था | तों भगवान श्री कृष्णा बाल्यावस्था में मक्खन खाने के लिए मक्खन की चोरी करता था और किसी भी घर के महिलाओ के मटके को फोड़ देता साथ में मक्खन की चोरी कर लेता था इस कारण भगवान श्री कृष्ण को मक्खन चोर भी कहा जाता है | उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्णा जब ब्रज क्षेत्र गांव में भारी वर्षा हो रही थी तब उन्होंने गांव के लोगों को इंद्र कीकष्ट से आश्रय देने के लिए अपने एक उंगली में गोवर्धन पर्वत को सात दिन तक उठाया था और इंद्रदेव के घमंड को तोड़ा था तब आठवे दिन ब्रज क्षेत्र के गांव वालों ने भगवान श्री कृष्ण को भोजन करवाया था| ओंकार साहू ने कहा भगवान श्री कृष्णा ने आइये जाने हम भगवान श्री कृष्णा बहुत से चीज सीखते हैं जिसमे एक है कि हमें अपनों के साथ हो सके तों सम्बन्ध नहीं बिगड़ना चाहिए महाभारत युद्ध में हमें देखने को मिलता हैं दुर्योधन के पक्षधार भगवान कुंती के बड़े पुत्र कर्ण थे जो पांडवो के भाई थे ये बात सिर्फ कृष्ण को पता था
जब कृष्ण ने ये बात कर्ण को बताये ताकि वो आपस में ना लड़े तों उन्होंने यकीन नहीं किया इसलिए उन्होंने अर्जुन के हाथो कर्ण का वध करा दी| इस लिए अपनों के साथ सम्बन्ध मधुर रखना चाहिए| 

          इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, गोविंद साहू जिला पंचायत सभापति, अमरदीप साहू , आयोजक समिति के सरंक्षक दिनेश साहू, संतोष सिन्हा मंडलेश्वर सिन्हा समाज, रघुवर रामटेके अध्यक्ष ग्राम विकास समिति,विजय कुंभाकर, नारायण पटेल, संतोष पटेल,ओमप्रकाश साहू, गौतम साहू ईशवर रामटेके बिहारी कुम्भाकर, अनिरुद्ध कुम्भाकर मुकेश साहू ,होरिलाल ओझा इसी क्रम ग्राम पोटियाडीह में यादव समाज द्वारा आयोजित जन्मस्टमी कार्यक्रम में मनोज साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी,सीताराम ध्रुव जी सरपंच, जगत राम यादव जी, रामेश्वर सिन्हा, अंकुरपूरी गोस्वामी जी,नरेन्द्र कांकेरिहा चितेंद्र साहू ,विक्रम कांकेरिहा जी ऋषभ ठाकुर, धर्मेंद्र पटेल होमन लाल यादव, दुश्यंत यादव,भूपेंद्र यादव, दिलीप यादव, रीना यादव जी, चितेश्वरी यादव, प्रीती यादव साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं ग्रामीण जनों कि उपस्थित रही l

No comments