छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम बिरेतरा मे श्री भेदलाल साहू,श्रीमति चितरेखा साहू द्वारा अपने पुत्र शौर्य कुमार के जन्मदिन पर प्राथमिक श...
धमतरी:- ग्राम बिरेतरा मे श्री भेदलाल साहू,श्रीमति चितरेखा साहू द्वारा अपने पुत्र शौर्य कुमार के जन्मदिन पर प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के स्कूली छात्र छात्राओं को न्योता भोज के रूप मे बिस्किट वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक किशोर साहू, देवेंद्र सिंह, यमन जी, सेन जी, प्रधानपाठक धर्मेन्द साहू, कल्याण साहू, संदीप नायक, भेदलाल साहू, चितरेखा साहू, राजेंद्र साहू महामंत्री जिला साहू संघ धमतरी, डीकनेश्वर साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति, तोसन साहू, भारत ध्रुव, उपस्थित सभी लोगो ने जन्मदिन की बधाई एवं उजव्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
No comments