छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- मानस शक्ति केन्द्र सेमरा बी (बारना) की बैठक ग्राम झुरा नवागांव के साहू भवन में संरक्षक माखनलाल साहू की अध्यक्ष...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- मानस शक्ति केन्द्र सेमरा बी (बारना) की बैठक ग्राम झुरा नवागांव के साहू भवन में संरक्षक माखनलाल साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं गोस्वामी तुलसी दास जयंती मनाने पर सबकी सहमति से चर्चा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से जयंती के लिए झूरा नवागांव के महावीर चौक पर किया जाना तय किया गया। उक्त बैठक में तोरण लाल साहू से.नि.शि. झुरानवागांव को संरक्षक पद पर मनोनित किया गया।
बैठक में संरक्षक रूपचंद साहू, अध्यक्ष टीकाराम साहू, सचिव रामनारायण साहू, सहसचिव परीक्षित तारक, कोषाध्यक्ष नरोत्तम पटेल, संगठन मंत्री शत्रुघन राजपूत, प्रचार मंत्री थनवार साहू, कार्यकारिणी सदस्य यशपाल साहू, फलेन्द्र साहू, ज्ञानेश्वर शर्मा, बाबूलाल साहू, किशन साहू, कलीराम साहू, दीपक साहू आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रामनारायण साहू सचिव, मानस शक्ति केन्द्र सेमरा बी (बारना) ने दी।
No comments