Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

थाना कुरूद द्वारा अलग-अलग जगहों पर सट्टा खेलाते दो सटोरियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- पहली कार्यवाही--- नया बाजार पुराना स्टेट बैंक के पीछे काम्प्लेक्स कुरूद के पास आम जगह पर लोगो से रूपये पैसा लेकर...



छत्तीसगढ कौशल न्युज

कुरूद:- पहली कार्यवाही--- नया बाजार पुराना स्टेट बैंक के पीछे काम्प्लेक्स कुरूद के पास आम जगह पर लोगो से रूपये पैसा लेकर हार-जीत का खेल अंकों वाली सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहा है कि सूचना तत्काल हमराह स्टॉफ के मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर सट्टा पट्टी लिखने वाला गैंद लाल सेन पिता स्व० रामनारायण सेन उम्र 51 वर्ष साकिन बानगर पकड़ा गया तथा सट्टा पट्टी लिखाने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये।

आरोपी गैंद लाल से की तलाशी लेने पर उसके पास से एक नग सफेद रंग कोरे कागज का टुकडा एवं तीन नग लाईनिग कागज के टुकडा में सट्टा पट्टी अंको के आगे लिखा, एक नग डाट पेन एवं नगदी रकम 14300/- रू० मिलने पर समक्ष गवाहन के जब्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अप०क्र०339/24 धारा-6 (ख) (छ०ग०) जुआ एक्ट

 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गैंद लाल सेन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी :- गैंद लाल सेन पिता स्व० रामनारायण सेन उम्र 51 वर्ष साकिन बानगर थाना कुरूद जिला धमतरी (छ०ग०)

दूसरी कार्यवाही

कुरूद पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान नहर नाली रोड कॉलेज मोड़ के पास रेड कार्यवाही करने पर सट्टा पट्टी लिखाने वाला पकडा गया सट्टा पट्टी लिखाने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये। 

पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुन्ना पाल पिता स्व० अलफ्रेड उर्फ लक्ष्मी पाल उम्र 66 वर्ष साकिन संजय नगर कुरूद बताया। 

आरोपी मुन्ना पाल की तलाशी लेने पर उसके पास से एक नग लाईनिंग कागज का टुकडा जिसमें सट्टा पट्टी विभिन्न अंकों से रूपये पैसा लिखा हुआ एक नग डांट पेन, नगदी रकम 1180/- रूपये मिलने पर आरोपी को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया एवं आरोपी मुन्ना पाल के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी:- मुन्ना पाल पिता स्व० अलफ्रेड उर्फ लक्ष्मी पाल उम्र 66 वर्ष साकिन संजय नगर कुरूद थाना कुरूद,जिला-धमतरी (छ०ग०)उक्त कार्यवाही में सउनि.कमिल चंद सोरी,संतोष कोमरा, प्रआर.हरिश साहू आर.अश्वनी गायकवाड,गहेश्वर साहू, हेमन्त सिन्हा,त्रिवेन्द्र सिरमौर, पिताम्बर राजपूत,सूजय मण्डल,महेन्द्र म.आर. सुनीता का विशेष योगदान रहा।

No comments