छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगौद में हर साल के भाति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के सा...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगौद में हर साल के भाति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बालसखा समूह के लोगों द्वारा भगवान श्री कृष्ण का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया जिसमे मनोरंजन के लिए बच्चों के लिए ख़ुर्शी दौड़ मटका फोड़ का कार्यक्रम भी रखा गया था और सभी वर्गों ने भाग लेकर मध्य रात्रि को संस्कृति कार्यक्रम में झुमते नाचते हुए श्री कृष्ण का जन्मोत्सव का आनंद उठाया। बाल-गोपाल नृत्य में आसपास के छोटे बच्चे कृष्ण की वेशभूषा में शामिल हुए।
तत्पश्चात हांडीफोड़ का कार्यक्रम संपन्न किया गया इस शुभ अवसर पर कमलेश साहू, टेकराम धुवंशी ,विष्णु यादव, मंच संचालक सुरेश नेताम, दिगबंर पटेल, योगेंद्र यादव ,नारद साहू ,लोमेश पाल, बबलू साहू ,गिरधारी साहू, गोपाल, पटेल, नारद यादव, गोपी धुवंशी कुमार यादव, भारत साहू, युवराज यादव,मोंटू साहू,ताराचंद यादव, पत्रकार घनश्याम साहू, लक्षमण साहू, युगांत साहू, बाल सखा समूह के सदस्य गण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
No comments