Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कोलकाता डॉक्टर रेप हत्या केस पर कुरूद में उबाल, सिविल अस्पताल में डॉक्टरों कर्मचारियों ने भरी हुंकार

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- कलकत्ता के आर जी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटीरत महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की अमानवीय घटना,के विरोध औ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- कलकत्ता के आर जी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटीरत महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की अमानवीय घटना,के विरोध और सभी संलिप्त दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी सजा दिलाकर पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु अखिल भारतीय मेडिकल संघटन के द्वारा पर 17 अगस्त को पूरे देश मे शासकीय एवम निजी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग की सेवाएं बन्द करने के आवाहन पर विकासखण्ड कुरुद अंतर्गत संचालित समस्त स्वास्थ्य संस्था, आयुष्यमान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवम सिविल अस्पताल में आज बाह्य रोगी विभाग की सेवाएं बन्द कर श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन सिविल अस्पताल कुरुद में किया गया जिसमें स्वतः रूप से समस्त चिकित्सा अधिकारी, आर एम ए, नर्सिंग ऑफिसर, नेत्र सहायक अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, चिरायु टीम, सी एच ओ, आर एच ओ, कार्यालयीन एवम प्रबंधकीय स्टाफ ने अपनी उपस्तिथी देकर घटना का पुरजोर विरोध करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।

       अब सभा में स्वास्थ्य फेडरेशन से जुड़े सभी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए कर्तव्य निर्वहन के साथ अस्पताल में कर्मचारियों के सुरक्षा जैसे संवेशील मुद्दों पर सरकार और विभाग की उदासीनता को दूर करने का आवाहन किया,ब्लॉक में संचालित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नही अधिकतर स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम के बाहरी हिस्सो में बनाई जाती है जंहा शाम होते ही नशा सेवन कर दुर्घटना घटित कर लोग आकर अपनी हुड़दंगियों से स्वास्थ्य कर्मचारियों को अनर्गल अश्लील टिप्पणी, धमकी और कभी कभी नोकदार, धार धार हथियारों से भी भयभीत करते है, ऐसी विकट परिस्थियों में भी काम करने वाले चिकित्सकीय स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करके गाली गलौज, मारपीट,बलात्कार और हत्या जैसी अमानवीय घटनाएं बढ़ती जा रही है। इन पर रोक लगाने के बजाय ऐसी घटना होने पर वो अपनी ऊंची राजनीतिक सम्बन्धो के कारण कानूनी कार्यवाही से बचकर खुले रूप में घूमते रहते है, जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों की मनोबल टूटने के साथ स्वयं की परिवार की सुरक्षा में बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लग जाता है,कोलकत्ता में घटित घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण के रूप में हमारे सामने है,यह हम सभी के लिए सबक औऱ चेतावनी है। संगठन इसका विरोध करते हुए सभी को संगठित होकर एकता बनांकर एक दूसरे की मदद करने हेतु अपील करता है।

श्रंद्धाजली सभा पश्चात उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वी वांट जस्टिक के नारे लगाते हुए रैली के माध्यम से अपना प्रदर्शन किया।

    आज के इस सभा मे प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमराज देवांगन, डॉ जे पी दीवान,डॉ बी के मरकाम, डॉ शीला रानी देवांगन,डॉ ऋषभ राजपूत, डॉ ओमप्रकाश मत्स्यपाल, डॉ मंजूषा शर्मा, रोहित पाण्डेय,डी एस ठाकुर, संजय साहू,के बी पाल, युगल किशोर साहू,  श्रीमती मुग्धा परिहार,नेत्र सहायक अधिकारी क्षितिज साहू, लोमेश कुर्रे, प्रवीर टंडन,नेमा मारकंडे,  ओम साहू,जास्मिका कश्यप, मेनका साहू, घनश्याम बंजारे, ललीता साहू, राधिका साहू,बबली साहू,ओमन सांवरे, सी एच ओ दुर्गेश्वरी साहू, खिलावन साहू,अनामिका ठाकुर, नीलम कुर्रे, ओमभारती साहू,मोहित साहू, डी चंद्राकर,ज्ञानेश्वरी बंजारे,सुनीता कोसरे,कुमार जानू साहू, उमेश साहू, नरेंद्र साहू,,दीपेश साहू, मनोज देवांगन,नोगेन्द्र साहू, पुष्पेंद्र साहू एवम सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments