Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी पुलिस बिरेझर चौकी ने जागरूकता अभियान के तहत हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को दिये पॉक्सो एक्ट, सायबर अपराध एटीएम फ्रॉड एवं यातायात नियमों की दी जानकारी

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी पुलिस: - चौकी बिरेझर द्वारा में ग्राम सिर्री के हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी पुलिस:- चौकी बिरेझर द्वारा में ग्राम सिर्री के हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई एवं सायबर अपराध,एटीएम फ्रॉड,पॉस्को एक्ट एवं यातायात नियमों की जानकारी दिया गया एवं दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।एवं सायबर फ्राड के संबंध में भी जानकारी दिया गया एवं कोई भी अनजान व्यक्ति को निजी जानकारी साझा नही करने एवं ओटीपी शेयर नही करने के लिए बताया गया।

छात्राओं को "अभिव्यक्ति एप" के संबंध में जानकारी देकर बालिका एवं महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं उनके बारे में भी विस्तार से बताया गया साथ ही महिला संबंधी अपराध,गुड टच बैड टच एवं बालक बालिकाओं के संरक्षण के लिए बनाए गये पोक्सो एक्ट एवं

महिला संबंधी अपराध एवं महिला से संबंधित कानून के संबंध में जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया गया।छात्र छात्राओं को एटीएम फ्रॉड एवं अनजान फर्जी कॉल से दूर रहने एवं लॉटरी फसने का झांसा देने वालों से बचने के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।उक्त जागरुकता कार्यक्रम में चौकी बिरेझर पुलिस प्रआर. शेष नारायण पांडेय, आर.भगवानी साहू एवं हाई स्कूल सिर्री के प्राचार्य एवं शिक्षकगण,नशा मुक्ति केंद्र धमतरी के संचालक सहित छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

No comments