छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- विधायक ओंकार साहू डिप्टी सीएम विजय शर्मा से क्षेत्र के विभिन्न मांगो लेकर सौजन्य मुलाकात किए| जिसमें धमतरी वि...
धमतरी:- विधायक ओंकार साहू डिप्टी सीएम विजय शर्मा से क्षेत्र के विभिन्न मांगो लेकर सौजन्य मुलाकात किए| जिसमें धमतरी विधानसभा के आश्रित ग्राम भोथीपार, रावनगुडा, बोदाझापर को स्वतंत्र पंचायत बनाने के लिए मांग किए| धमतरी विधायक ने डिप्टी सीएम से चर्चा किया कि उपरोक्त ग्राम अभी भी विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है जिसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्वतंत्र पंचायत बनाना बहुत जरूरी है ताकि इन ग्रामों का चौमुखी विकास हो क्योंकि इन गांव की जनसंख्या स्वतंत्र पंचायत के मापदंड एक हजार से ज्यादा हो गई है | क्योंकि ग्रामीण जन भी लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं | साथ में विधायक जी नें क्षेत्र में बढ़ते अपराध को कम करने के विषय को लेकर भी चर्चा किये क्योंकि धमतरी में आय दिन चाकू - बाजी, चोरी-डकैती, देह व्यपार जैसी घटना बहुत हो रही है | जिसे लेकर क्षेत्रवासी चिंतित हैं|
जिसे ध्यान में रखते हुए आप हमारे धमतरी जिला पुलिस को निर्देशित करें इन सब मामलों में कड़ी कार्रवाई करें क्योंकि इन सब चीजों पर धमतरी पुलिस द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है यही कारण है की धमतरी में सघन्य अपराध बढ़ते जा रहे हैं जिसे रोकना बहुत जरुरी है ताकि हमारे धमतरी शहर में बेटियों के लिए भय का वातावरण ना बने और धमतरी धर्म कि नगरी बनी रहे | साथ में विधायक जी ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी से धमतरी के यातायात व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि धमतरी में मालवाहक वाहनों जान - माल का जोखिम लगातार बढ़ रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना पर चिंता जाहिर करते हुए विधायक जी ने डिप्टी सीएम को अवगत कराया कि धमतरी में आए दिन सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ती जा रही है क्योंकि माल वाहक वाहाने जो है धमतरी शहर होते हुए सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में गुजरते हैं जो ओवरलोड होने के कारण वाहन चालक मालवाहक वाहनों का संतुलन नहीं बना पाते जिसके कारण सड़क दुर्घटना होने से कई लोगों की जाने जा चुकी है| और हादसों के बाद भी मालवाहक वाहन के चालक नहीं सुधर रहे के क्योंकि यातायात पुलिस द्वारा मालवाहक वाहनों पर किसी भी तरह की कड़ी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
यातायात पुलिस मौन और सुस्त बैठी है पिछले एक माह में करीब दर्जन भर से अधिक सड़क दुर्घटनाए हो चुकी है, जिसमें लगभग कई लोगों की मौत हो चुकी है। ओवरलोड मालवाहक वाहने धमतरी शहर से गुजरने के कारण धमतरी शहर के सडक जल्दी ख़राब हो जाएंगे जिससे भविष्य में और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाएगी इसलिए आप डिप्टी सीएम क़ानून मंत्री होने के नाते धमतरी कलेक्टर,एसपी एवं यातायात प्रभारी को धमतरी शहर में यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए निर्देशित करे| जिससे सभी मालवाहक वाहाने सिर्फ बाईपास से होकर गुजरे शहर के अंदर माल वाहक गाड़ियों को घुसने की अनुमति न दी जाए और जो भी गाड़ी धमतरी शहर के अंदर से गुजरती है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि धमतरी शहर के अंदर सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हों हालही में सुबह के समय एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की माल वाहक ट्रक के चपेट में आने कारण मौत हों गईं। वही उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए| घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि माल वाहक गाड़ियां जो है शहर के अंदर बड़ी संख्या में प्रवेश कर रहे हैं| जिसके कारण सड़क दुर्घटना बढ़ रही है।
No comments