Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विधायक ओंकार साहू नें डिफेन्स अकेडमी धमतरी में किया - ध्वजारोहन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी: - 15अगस्त को डिफेंस एकेडमी धमतरी में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- 15अगस्त को डिफेंस एकेडमी धमतरी में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और एकेडमी के सदस्यो के साथ शहीदों के छायाचित्र पर पुष्प गुच्छ और माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण राष्ट्रगान के साथ किया | जिसमें शहर वासियों एवं अकेडमी के सदस्यो कि गरिमयी एवं उत्साह पूर्ण उपस्थित रही | तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं संबोधन हुआ साथ में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तत्पश्चात जिसमें धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा आजादी की संग्राम से आजादी तक शहीदो नें बहुत मेहनत किया है तब जाकरके हमें आजादी मिली हैं|उन्होंने कहा स्वतंत्रता हासिल करने के यात्रा में अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना संघर्ष किये|

उन्हें शहीदों को याद करते हुए कहा महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और रानी लक्ष्मीबाई जैसे नेताओं ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ बिना रुके अनवरत प्रयास करते हुए लड़ाई लड़ी। गांधी जी ने अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग को अपनाकर स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी, जबकि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी ज्यादा आक्रामक और प्रतिरोध के साथ सामने आए। विधायक जी ने कहा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेज, और अन्य संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित हों रहे हैं। इन कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, नृत्य, निबंध प्रतियोगिता, नाटक और भाषण जैसी गतिविधियां का आयोजन किया गया हैं , जो विद्यार्थियों और आम नागरिकों को देश के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराते हैं| विधायक ओंकार साहू ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा यह दिन देश की प्रगति के लिए हमारी जिम्मेदारियों को समझाता है।

       स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश को और ज्यादा मजबूत, एकजुट और समृद्ध बनाएं। जय हिंद! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, उमेश साहू एकेडमी संचालक, श्यामा देवी साहू, हितेन्द्र साहू डायरेक्टर एकेडमी, चेतन सिन्हा आर्मी, भूषण सर केशव साहू, ओमप्रकाश सर, नरेश साहू गुमान साहू,साथ में बड़ी संख्या में अकादमी के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही जिन्होंने उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए|

No comments