छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के 111 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के 111 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक ने बताया कि ग्राम पंचायतों के विशेष योगदान को प्रोत्साहित करते हुए सभी 111 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सांकेतिक रूप से 9 ग्राम पंचायतों के सरंपच, सचिवों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर द्वारा प्रदाय किया गया। इनमें ग्राम पंचायत दर्रा के सरपंच श्री त्रिलोचन साहू, राखी की सुश्री धनेश्वरी निर्मलकर, कठौली की श्रीमती कविता साहू, गोजी के श्री थानेश्वर तारक, मौरीकला की श्रीमती खुशबू साहू, धुमा के सरपंच श्री बहुर राम साहू, ग्राम पंचायत रामपुर के सचिव श्री बलराम साहू, अछोटी के श्री कृष्ण कुमार और ग्राम पंचायत बानगर की सरपंच श्रीमती निर्मला साहू शामिल है।
सीएमएचओ डॉ.कौशिक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूल के तहत वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत धमतरी जिले के 111 ग्राम पंचायतों में से धमतरी और कुरूद विकासखण्ड के 21-21, मगरलोड के 25 और नगरी के 44 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। डॉ.कौशिक ने कहा कि आने वाले समय में शेष ग्राम पंचायतों को भी टी.बी.मुक्त करने में सफल होंगे।
No comments