भिलाई: - भिलाई शहर के बड़े कालोनियों ने से एक कोहका स्थित कृष्णा ग्रैंड सिटी के सोसायटी मेंबर्स का चुनाव 5 साल बाद होने जा रहा है,,सोसायटी मे...
भिलाई:- भिलाई शहर के बड़े कालोनियों ने से एक कोहका स्थित कृष्णा ग्रैंड सिटी के सोसायटी मेंबर्स का चुनाव 5 साल बाद होने जा रहा है,,सोसायटी में कई जनसमस्याओं को लेकर इस बार पुराने सोसायटी मेंबर्स को नए प्रतिभागी कड़ी टक्कर दे रहे है,,वही विगत 6 वर्षों से बंद सोसायटी के जिम,पानी भराव की समस्या,सुविधाओ में कटौती कर मेन्टेन्स चार्ज पर बढ़ोतरी जैसे अन्य मुद्दों को लेकर नए प्रतिभागी इस बार यह चुनाव लड़कर पुराने पदाधिकारियों को कड़ी टक्कर दे रहे है,,
वही लिफ्ट के मेंटनेंस को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुभाष सिंह ने कहा कि कुछ लोग अपना सिक्का जमाने के लिए ये अफवाह फैलाने का काम कर रहे है जो कि पूरी तरीके से गलत है,,कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही हर्षा वालिया ने हर काम मे पारदर्शिता करने की बात कही,,वही उन्होंने सोसायटी के जिम से लेकर भवन को नए सिरे से संधारण करने का वादा भी लोगो से किया,,
आपको बता दे कि सोसायटी निर्माण के बाद से ही कृष्णा ग्रैंड सिटी के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वाईफाई,केबल कनेक्शन जैसी अन्य सुविधाओं से पुराने पदाधिकारियों के वजह से उन्हें वंचित रहता पड़ता है जबकि मेंटनेंस राशि के नाम पर बढ़ोतरी कर रहवासियों से पैसे तो वसूले जाते है पर रहवासियों को कई सुविधाओ से वंचित रखा जाता है,,वही सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है की वाई फाई और केबल के ऑपरेटरों से भी केबल बिछाने और कनेक्शन देने के लिए मोटी रकम की मांग की जाती है जिससे ऑपरेटर कृष्णा ग्रैंड सिटी में वाई फाई कनेक्शन और केबल टीवी कनेक्शन देने से कतराते है जिससे कॉलोनीवासियो को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है,,,
No comments