छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के देशव्यापी आव्हान "एक पेड़ मां के नाम" के तहत...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के देशव्यापी आव्हान "एक पेड़ मां के नाम" के तहत् ग्राम अछोटा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू वृहत वृक्षारोपण करते हुए महतारी वंदन से लाभान्वित मातृ-शक्तियों को पौधा भेंट कर एक पेड़ मां के नाम मुहिम में योगदान देने का आव्हान किए एवं धारेश्वर महादेव मंदिर के लिए महानदी तट पर बोर उत्खनन का भूमिपूजन किए। कार्यक्रम के बाद बुथ क्रमांक 211 एवं 212 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी मोदी जी की मन की बात के 113 संस्करण का मंडल पदाधिकारी मातृशक्तियों के साथ सुनी। श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम' अभियान मां के प्रति समर्पित सम्मान है, यह मूवी पूरे भारतवर्ष में मां को समर्पित है, पृथ्वी का श्रृंगार, हरे-भरे वृक्षों से है, जीवन को नवजीवन देने वाली मां का सम्मान है।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि प्रदेश में भाजपा की विष्णु देव साय जी की सरकार की महतारी वंदन मातृशक्तियों के लिए वरदान है , जिससे आर्थिक दृष्टि से महिलाएं मजबूत हो रही है। एक पेड़ मां के नाम एवं मन की बात कार्यक्रम में गंगरेल मंडल पूर्व अध्यक्ष व पूर्व जनपद सदस्य प्रकाश गोलछा जी, अछोटा इकाई प्रभारी गैंदलाल ढीमर, सहप्रभारी कैलाश देवांगन, भाजपा जिला कार्यकारिणी ऋषभ देवांगन जिला भाजपा महिला महामंत्री मोनिका देवांगन, बूथअध्यक्ष गिरधारी देवांगन, अछोटा सोसाईटी अध्यक्ष सोहन यादव, महादेव यादव, पीयूष देवांगन, डोमन देवांगन, धनुष साहू, रामनाथ ध्रुव, तोरण यादव, शत्रुहन निषाद, पुनित निषाद, दीपक ध्रुव, कालेश्वर देवांगन, राजेश यादव, तिलक साहू, हेमंत देवांगन, आशीष देवांगन, खुमान ध्रुव, मयंक लांगे, फलेंद्र यादव, रामचरण ध्रुव, महेश ध्रुव, महिला संगठन सातोबाई यादव, मनभा निषाद, अघनी, पुष्पा निषाद, उर्मिला, भुनेश्वरी, सांता, संतोषी ढीमर, इंदु, सुमित्रा, ईश्वरी, महिला समूह से हिमेश्वरी देवांगन, धरमा नेताम, हिना ध्रुव, रेमन नेताम, उर्वशी ध्रुव, राजेश्वरी ध्रुव, योगिता नेताम, पदमणी ध्रुव, दामिनी नेताम, उर्वशी साहू, रेवा नेताम, शाशिकला रामटेके, सीमा निषाद, रुपेश्वरी निषाद, धनकी मंडावी, डिगेश्वरी ध्रुव, ममता ध्रुव आदि उपस्थित हुवे।
No comments