Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ज़िला पंचायत वन समिति की बैठक सभापति कविता बाबर की अध्यक्षता में संपन्न

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- वन समिति की मासिक बैठक वन मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में आहुत की गई थी सर्व प्रथम वनमंडलाधिकारीजाधव श्री कृष्ण ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- वन समिति की मासिक बैठक वन मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में आहुत की गई थी सर्व प्रथम वनमंडलाधिकारीजाधव श्री कृष्ण द्वारा समिति के सदस्यों का गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभा की कारवाई शुरू हुई जिसमे विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई विगत बैठक में सदस्य मनोज साक्षी एवम् सभापति श्रीमती बाबर द्वारा बिरगुड़ी परिक्षेत्र में WBM रोड निर्माण कार्य में कैम्पा मद से कराया गया था उसमे एफ़ आर ए क्षेत्र से कृषक की ज़मीन में अवैध उत्खनन का मामला सामने आया था उस प्रकरण पर विभाग द्वारा मामला दर्ज कर ठेकेदार के विरुद्ध विधि अनुसार वन अपराध प्रकरण दर्ज कर कारवाई किया जाना बताया गया।

     इसी प्रकार सदस्य गोविंद साहू तथा तारिणी चंद्राकर द्वारा मनरेगा व डीएम्एफ फंड से स्वीकृत सिलतरा से नकटी देवी मंदिर तक WBM सड़क निर्माण व कुरुद क्षेत्र के ऑक्सीवन वृक्षारोपण कार्य के विलंब के संबंध में जानकारी चाही गई अधिकारियों ने बताया कि उक्त कार्य ४ कार्यों के लिये सामग्री आपूर्ति कर्ता द्वारा सामग्री आपूर्ति में देरी की जा रही है उनको विभाग द्वारा अंतिम पत्र निरस्तीकरण हेतु जारी किया जा तथा आक्सी वन वृक्षारोपण कार्य में पूर्व रेंजर आर के साहू के विरुद्ध विभागीय जाँच व कुछ जगहों पर स्थल कमी की जानकारी दी गई।

        बैठक में अन्य योजनाओं से चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुवे निर्धारित समय सीमा में पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए बैठक में मुख्य रूप से गोविंद साहू व तारिणी नीलम चंद्राकर सभापति ज़िला पंचायत वन मण्डलाधिकारी जाधव श्री कृष्ण प्रशिक्षु आईएफ़एस दीपेश कपिल वरुण जैन टाइगर रिज़र्व मनोज विश्वकर्मा एसडीओ जितेन्द्र साहू एसडीओ तथा सभी रेंज के रेंजर व अधिकारी कर्म चारी उपस्थित रहे।

No comments