छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- हायर सेकेंडरी स्कूल खरेंगा में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर के कर कमलों से मुख्यमंत्री सरस्वती ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- हायर सेकेंडरी स्कूल खरेंगा में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर के कर कमलों से मुख्यमंत्री सरस्वती कन्या साइकिल योजना के तहत नवमी कक्षा एवं नव प्रवेशी छात्राओं को 41 नग साइकिल वितरण किया गया यह योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है ख़ासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी बालिकाएं जो पढ़ लिखकर कुछ कर गुज़रना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने में इस योजना ने महती भूमिका निभाई है पहले दूरदराज़ के इलाकों से स्कूल में पढ़ाई करने आने वाली छात्राओं को अपने घर से घंटों पहले निकलना पड़ता था साथ ही स्कूल की छुट्टी होने पर वे देरी से घर पहुँचती थी उनका आधा समय इसी में निकल जाता था इस योजना से साइकल प्राप्त होने पर वो अपना समय भी बचाती है और उस समय को अपने अध्यापन कार्य में लगाती है जिससे की उनकी शिक्षा प्राप्त करने की गुणवत्ता भी बढ़ती है कार्यक्रम के इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविंद सर्वा श्रीमती गीतेश्वरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत दर्री रामखेलावन साहू ,राजेंद्र भारती ,प्रकाश साहू कोमल चक्रधारी, प्राचार्या श्रीमती ए वैद्य ,एस एन गजेन्द्र ,शर्मा सर ,वर्मा सर ,पचौरी सर ,साहु सर नेताम सर ,यादव सर ,सोनकर सर एवं स्कूल के समस्त स्टाफ़ एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित थे ।
No comments