Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने महतारी वंदन योजना के हितग्रहियों को वितरित किया नीम के पौधे

छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:-  विधायक कुरूद श्री अजय चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, आस- पास  के ग्रामीणों एवं स्कूली...



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक कुरूद श्री अजय चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, आस- पास  के ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा आज पचपेड़ी स्थित 3 एकड़ क्षेत्र में 10 हजार पौधे एक पेड़ मां के नाम से रोपण किया गया। जिसमें जाम, जामुन, नीम, टिकोमा, सिंदूरी, अर्जुन,आम, सीताफल, इमली, आंवला एवं अन्य प्रजातियों के मिश्रित पौधों का रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में वनमंडला धिकारी श्री श्रीकृष्ण जाधव, संयुक्त वनमंडलाधिकारी मनोज विश्वकर्मा, संलग्नाधिकारी बी के लकरा,वन परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी ओमकार सिन्हा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कुरुद, महेन्द्र रघुवंशी,

सहायक परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण धमतरी, राकेश कुमार तिवारी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर धमतरी हरीश देवांगन, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मोगरागहन  राजेश वर्मा, अर्जुन लाल निर्मलकर सी एफ ओ, सालिक राम साहू सी एफ ओ, लक्ष्मीकांत साहू बी एफ ओ कुरुद, शशिकांत साहू बी एफ ओ, हर्ष सिन्हा बी एफ ओ, नारायणी बारला बी एफ ओ,गुनेश्वरी साहू बी एफ ओ, राकेश रणसिंह, दीपक टंडन, डेमन‌ निर्मलकर, बंटी जाधव, हेमचंद सिन्हा, रमेश साहू, कोमल चेलक, गिरधारी एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि  द्वारा नीम पौधों का वितरण किया गया।

No comments