छत्तीसगढ कौशल न्युज मेघा:- भाई बहन के प्यार का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों को हमारे देश के धार्मिक सांस्कृतिक परंपराओ सभ्य...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
मेघा:- भाई बहन के प्यार का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों को हमारे देश के धार्मिक सांस्कृतिक परंपराओ सभ्यताओं और संस्कृति से जोड़कर उसके ऐतिहासिक महत्व की जानकारी देने और उनके अंदर छिपे कलात्मक सृजन की प्रतिभा को निखारने हेतु रेन्बो इंग्लिश मिडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में राखी मेकिंग और राखी थाल डेकोरेशन प्रतियोगिता के साथ ही राखी त्योहार उत्सव का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग बिरंगे कागज, धागे, स्टोन, इयरबड्स, माचिस, चार्ट पेपर, धान के बीज, चांवल के दाने और दाल से सुन्दर और आकर्षक राखी बनाकर अपने कलात्मक प्रतिभा कौशल का परिचय दिया और रक्षाबंधन के माध्यम से
आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रकृति से जुड़कर विद्यालय परिसर में लगे हुए पेड़ पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण और पेड़ पौधों की सुरक्षा का भी संकल्प लिया।बहनों ने उत्साहपूर्वक राखी त्योहार मनाते हुए सहपाठी भाइयों को भारतीय परम्परानुसार आरती के थाल से उनका तिलक वंदन करते हुए उन्हे नारियल भेंट कर उनका मुंह मीठा कराते हुए उनके कलाइयों में रंग बिरंगी राखी बांधी। भाइयों ने राखी बंधवाकर बहनों
को उपहार और चॉकलेट देकर एक दूसरे को रक्षाबंधन की बधाईयां दी। इस मौके पर बच्चों द्वारा राखी के सुमधुर गानों की प्रस्तुति भी दी गई । इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर पारख़ दास मानिकपुरी उपस्थित थे। साधना साहू, एवं दिप्ती मानिकपुरी सहित, डामिन साहू, लिलेंद्र साहू, खिलेश्वरी साहू, पिंकी साहू, फलेश्वरी साहू , खेमांशु साहू, सुनीता सोनी, दुर्गा साहू आदि शिक्षको का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
No comments