छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- कुरूद ब्लॉक के सरकारी स्कूल कुर्रा में एक शिक्षक भोजराम साहू पर विज्ञान माडल प्रदर्शनी के लिए बच्चो के बैंक ख...
धमतरी:- कुरूद ब्लॉक के सरकारी स्कूल कुर्रा में एक शिक्षक भोजराम साहू पर विज्ञान माडल प्रदर्शनी के लिए बच्चो के बैंक खाते में आए राशि को गबन करने का आरोप लगाते हुए समाचार प्रकाशित हुआ था, समाचार में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी जांच कराने दो सदस्यीय टीम गठित की गई, जांच अधिकारी सेन जी व चंद्राकर जी के द्वारा जांच करने के दौरान स्कूल के विद्यार्थी और उनके पालक से पूछताछ हुई तो पलकों ने बताया कि यह राशि बहुत पहले हमारे खाते में डाल दिया गया था जिसका पता बच्चों को नहीं था, पालक और बच्चों का बयान के आधार पर जांच अधिकारीयों के द्वारा शिक्षक को क्लीन चिट देकर आरोप को निराधार व निरंक बताया है।
No comments