छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए तैयार किए जाने वाले फोटोयुक्त निर्वाचक ना...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए तैयार किए जाने वाले फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के प्रचार-प्रसार हेतु छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ’’जाबो’’ (जागव वोटर) कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल ने आज कलेक्टोरेट परिसर में अधिकारी, कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
शपथ में कहा गया कि मैं अपने एवं अपने परिवार के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी सदस्यों को मतदान करने हेतु प्रेरित करूंगा, आगामी निर्वाचनों में भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करूंगा एवं प्रजातांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी तथा अपना नैतिक दायित्व निभाते हुए अन्य सभी व्यक्तियों को भी मतदान करने के लिए अनिवार्य रूप से प्रोत्साहित करूंगा। मैं विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करूंगा और मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं नैतिक मतदान ही करूंगा।
No comments