Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 45 वाहन चालकों पर की गई वैधानिक कार्यवाही

छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी: - पुलिस यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा एवं हमराह यातायात स्टॉफ द्वारा शहर के सदर मार्ग में त्यौहार...



छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- पुलिस यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा एवं हमराह यातायात स्टॉफ द्वारा शहर के सदर मार्ग में त्यौहार होने से यातायात का दबाव अत्यधिक होने से सुव्यवस्थित यातायात बनाये जाने हेतु घड़ी चौक से रामबाग तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए यातायात व्यवस्थित किया गया। सामान रोड में निकालकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को सामान अंदर करवाया गया, पंडाल लगाकर दुकान बाहर नही लगाने बेतरतीब एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों को पार्किंग में वाहन खड़े करने समझाईश दिया गया।

आटों ई-रिक्शा चालको को रोड में वाहन खड़े कर सवारी उतारने चढ़ाने से मना सदर मार्ग का सवारी होने पर सदर मार्ग में वाहन लाने व खाली सदर मार्ग में घुमने से समझाईद्वा दिया गया। इसी क्रम में बिना लायसेंस तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, नो पार्किंग रॉग्न साईड, बिना बीमा कराये चालने वाले 45 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 18,500/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। यातायात पुलिस व्यापारियों से अपील करती है कि दुकान के बाहर पड़ाल लगाकर सामान ना रखें ग्राहको के वाहन को व्यवस्थित रखने दुकान के बाहर तख्ती या बोर्ड लगाये। साथ ही आमजन, वाहन चालकों से भी अपील करती है कि बिना लायसेंस, तीन सवारी, रांग साईड वाहन ना चलावें, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

No comments