छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- जय माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण नगरी में 9 सितंबर दिन सोमवार को हिंदू जागरण मंच धमतरी की बैठक प्रांत संग़ठन म...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- जय माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण नगरी में 9 सितंबर दिन सोमवार को हिंदू जागरण मंच धमतरी की बैठक प्रांत संग़ठन मंत्री हिन्दू जागरण मंच राजेश भार्गव जी के द्वारा खण्ड नगरी के आत्मीय बन्धुओं का बैठक लेकर संघ के उद्देश्य क्या है निर्माण कर्ता की भाव को रखते हुए भारत भूमि की गौरवशाली इतिहास तथा पुण्य भूमि भारत पर विरोधियों के द्वारा समाज के प्रत्येक पहलू पर आक्रमण कर संस्कृति सभ्यता पर कैसे प्रहार किया गया, फिर भी सँगठित होकर हम देश की सम्मान जिसे मस्तक कहते है,और हिन्दुओ की आस्था की नगरी अयोध्या को भव्यता कैसे पुनः वापस मिली ,हिन्दू जागरण मंच देश ,प्रदेश ,समाज की सुरक्षा व सेवा तथा अखण्ड भारत निर्माण के लिए, राष्ट्र सर्वोपरि की भाव, सम्पूर्ण मानव समाज की सेवा हमे दृढ़ संकल्पित होकर संगठित होते हुए। आगे बढ़कर करना चाहिए हिन्दू जागरण मंच के मुख्य आयामों की विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया उक्त विस्तार बैठक में जिला संयोजक प्रवीण साहू ,जिला सहसंयोजक, पुरुषोंत्तम निषाद,धमतरी नगर सह संयोजक अर्पित सिंग बैस वाड़ा, प्रचार आयाम रत्नम सोनी, नगरी खण्ड संघ संचालक गोकुल राम देवांगन, व्यवस्था प्रमुख परमेश्वर सोनबेर, युवा मोर्चा संत कोठारी ,जसपाल सिंह खनूजा, एस कुमार साहू,वेदप्रकाश साहू, मासूम खरे, लोकेंद्र सिन्हा,विपिन सोनी,नरेंद्र साहू, तामेश्वर यादव,हितेंद्र सिन्हा,उदित नारायन ध्रुव,गगन नेताम,संत राम सिन्हा, वासुदेव यादव,आदित्य ताम्रकार, रूपेश कुमार साहू, रौनक खनूजा, उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में बंधुगण उपस्थित रहे।
No comments